चान्हो. चान्हो पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक कुख्यात अपराधकर्मी सोहेल खान व एक युवती को लोडेड पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अपराधी सोहेल खान गढ़वा के उचरी मुहल्ला का निवासी है, वहीं उसकी प्रेमिका नंदिनी सामंत (20) धौलपुर राजस्थान की रहनेवाली है. तलाशी में इनके पास से एक देसी पिस्टल, पिस्टल के दो मैगजीन, आठ कारतूस, एक लाख 60 हजार रुपये नकद, मोबाइल व कई फर्जी कागजात बरामद किये गये है. सोहेल खान पिता जाबिर खान के विरुद्ध गढ़वा, डाल्टेनगंज व नगर ऊंटारी के विभिन्न थाना में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 जुलाई को दोपहर में सूचना मिली थी कि काले रंग की कार में कुछ हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से रांची से कुडू की ओर जा रहे हैं. सूचना के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एनएच 75 में सोंस के निकट वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में रांची की ओर से आ रही क्रेटा कार (जेएच10डीबी-0184) को रोकने पर कार चालक भागने लगा. इसके बाद घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया गया. बाद में कार चला रहे सोहेल खान के पास से तलाशी के क्रम में एक लोडेड देसी पिस्टल, दो लोडेड पिस्टल का मैगजीन बरामद किया गया. सोहेल खान के विरुद्ध कई थाना में रंगदारी, छिनतई व एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. वह इन मामलों में कई बार जेल जा चुका है. सोहेल खान व उसके साथ गिरफ्तार युवती नंदिनी सामंत को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

