प्रतिनिधि, डकरा.
डीएमएफटी फंड का दुरुपयोग कर अवैध रूप से सरकारी राशि निकालने का साधन बन गया है सुभाषनगर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय. विद्यालय में कभी-भी दस बच्चे उपस्थित नहीं होते हैं, लेकिन रजिस्टर पर 32 बच्चों के नामांकन शिक्षक राजकुमार यादव दिखते हैं. बच्चों की संख्या के हिसाब से एक बिल्डिंग रहने के बावजूद वित्तीय वर्ष 2023-24 में 14 लाख 69 हजार 755.25,22 लाख 30 हजार रुपये की लागत से विद्यालय को दो नया भवन दिया गया. जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. अब एक बार फिर 19 लाख की लागत से एक नया भवन बनवाया जा रहा है. वर्तमान में जो बिल्डिंग बन रहा है, उसमें भी बांग्ला भट्टे का ईंट, आठ एमएम का सरिया, घटिया गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. स्कूल की चहारदीवारी नहीं है, लेकिन लोहे का गेट लगा हुआ है. आसपास रहनेवाले लोग बताते हैं कि बिल्डिंग का इस्तेमाल शाम होते ही असामाजिक तत्व करते हैं. जिससे क्षेत्र का पूरा माहौल खराब हो गया है.स्कूल आने की बजाय, अस्पताल में भर्ती हो गये शिक्षक
ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, विक्की सिंह, कांग्रेस खलारी अध्यक्ष साबीर अंसारी शनिवार को सुबह 10 बजे विद्यालय परिसर में बन रहे भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. तब विद्यालय में मात्र एक विद्यार्थी और एक रसोईया मौजूद थी. विधायक प्रतिनिधि ने जब शिक्षक राजकुमार यादव को फोन किया तो वे विद्यालय आने की बजाय अस्पताल में भर्ती हो गये. जब पूछा गया कि वह विद्यालय क्यों नहीं आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अचानक बीपी बढ़ गया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विद्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. इसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारी से की जायेग. पूरे मामले की जानकारी विधायक को दी गयी है.बेवजह बनाया जा रहा बिल्डिंग : सीआरपी
सीआरपी मनोज मिश्रा ने बताया कि स्कूल परिसर में बेवजह बिल्डिंग बनाया जा रहा है. मना करने पर भी कोई भी हम लोगों की बात नहीं सुनता है. बिल्डिंग बनाने के पहले हम लोगों की सहमति भी नहीं ली जाती है. जहां जरूरत है, वहां बोलने पर भी बिल्डिंग नहीं बनाया जाता है. विद्यालय की अव्यवस्था के बारे में कहा कि प्रखंड में 18 विद्यालय एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. शिक्षकों की कमी से हमलोग परेशान हैं. इसलिए ऐसे विद्यालयों में बच्चे नियमित नहीं आते हैं.
जांच कर कार्रवाई करेंगे : डीइओ
जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि मामले का पता लगाकर उसकी जांच करायी जायेगी. नया बिल्डिंग किस आधार पर बनाया जा रहा है, जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.11 डकरा 02, निर्माण कार्य देखते जनप्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

