खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी), झारखंड की 19वीं बटालियन द्वारा एनसीसी का शुभारंभ किया गया. विद्यालय को इस संबंध में रजिस्ट्रेशन नंबर (ट्रूप नंबर) 385/19 प्रदान किया गया है. कक्षा 8वीं के 47 छात्र और 35 छात्राओं सहित कुल 82 विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले 50 कैडेटों का चयन किया जायेगा. चयन प्रक्रिया में बीएमआइ (ऊंचाई और वजन), दौड़, पुश अप, शटल रन, फ्लेमिंगो बैलेंस टेस्ट और स्टैंडिंग ब्रॉड जंप के माध्यम से विद्यार्थियों की शारीरिक दक्षता जांची गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना को बढ़ावा देना है. एनसीसी के विद्यार्थी भविष्य में सेना में भर्ती होकर श्रेष्ठ सैनिक बनते हैं और उनके भीतर विद्यार्थी जीवन से ही सैनिकों के गुण विकसित होते हैं. प्राचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी. बच्चों के एनसीसी में चयन को लेकर अभिभावकों में खुशी देखी गयी और उन्होंने हर्षपूर्वक अपने बच्चों को एनसीसी में भेजने की सहमति दी. चयन कार्य एनसीसी के केयर टेकिंग ऑफिसर और विद्यालय के खेल शिक्षकों द्वारा संपन्न किया गया.
47 छात्र व 35 छात्राओं सहित कुल 82 विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

