13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CCL में निकली है जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी, जानें क्या है जरूरी योग्यताएं

अगर आप भी CCL जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, दरअसल इस पोस्ट के लिए 177 पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसकी अंतिम तारीख 26 नवंबर है.

रांची : अगर आप CCL यानी कि सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सनहरा मौका है, दरअसल कंपनी ने 177 जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए अभियर्थियों को CCL की ऑफिशयल वेबसाइट www.centralcoalfields.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 26 नवंबर को रखा गया है.

क्या है जरूरी योग्यताएं

अगर आप इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से आपका मैट्रिक पास होना जरूरी है, इसके साथ ही साथ आपको किसी भी कंपनी से इस पद पर 3 साल का अनुभव होना जरूरी है.

कैसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और उनके कार्य की कुशलता को देखते हुए किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को सीसीएल के नियमानुसार ही वेतन दिया जाएगा. शुरुआत में जॉब लोकेशन रांची ही दिया जाएगा.

क्या होगा परीक्षा पैटर्न

सबसे पहले आपको बौद्धिक क्षमता की परीक्षा देनी होगी, जो कि 50 अंकों का होगा. प्रत्येक प्रशन के 1-1 अंक निर्धारित किये गए हैं. जिसके बाद आपको समान्य ज्ञान के 20 प्रशन पूछे जाएंगे. और इसमें भी प्रत्येक प्रशन 1-1 निर्धारित किये गए है. इसके बाद 30 नंबर आपकी कार्य कुशलता पर रखा गया है. बता दें कि आपको इस पद पर चयन होने के लिए टाइपिंग की परीक्षा भी पास करना जरूरी होगा.

किन वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कितनी सीट है उपलब्ध

सीसीएल के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद के लिए 177 सीट रिक्त हैं, जिसमें अनारक्षित सीटें 140 है, तो वहीं अनुसूचित जनजातियों के लिए 6 सीट तो अनुसूचित जातियों के लिए 31 सीट रखी गयी है. ज्यादा जानकारी के लिए आप CCL Data Entry Jobs 2021 पर जाकर देख सकते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel