21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीरनगर में राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस मना

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीरनगर उपर टोला में प्रधानाचार्य रंथु साहु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस मनाया गया.

खलारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीरनगर उपर टोला में प्रधानाचार्य रंथु साहु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में खलारी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, मोहम्मद जावेद अंसारी, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र लोहरा, संयोजिका कल्पना देवी, सभी शिक्षक, बाल संसद मंत्री और इको क्लब के सदस्य शामिल हुए. प्रधानाचार्य ने कहा कि यह दिन माता-पिता के लिए अपने पुत्र-पुत्रियों के साथ समय बिताने का बेहतरीन अवसर है. अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की हर गतिविधि को सुनें, पारिवारिक कहानियां साझा करें और उनके सपनों एवं आशाओं को समझने का प्रयास करें, क्योंकि बच्चे हमारे आचरण से सीखते हैं. वहीं उन्होने ने बताया कि विद्यालय में बाल संसद, इको क्लब और बच्चों के सहयोग से दस हजार सीड बॉल बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बिना किसी खर्च के अब तक पांच हजार सीड बॉल तैयार किये जा चुके हैं. प्रथम चरण में 15 अगस्त से पहले मायापुर, नारायण दौड़ा, खलारी छठ घाट, चुरी होयर, करकट्टा बस्ती, नया धौड़ा, बाजारटाड़ और डकरा रोड जैसे क्षेत्रों में इन्हें लगाया जायेगा, जहां जानवरों का आवागमन कम हो. द्वितीय चरण में अगले सप्ताह पांच हजार सीड बॉल और तैयार किये जायेंगे. आज चुरी बस्ती और चुरी होयर के कुछ हिस्सों में इन्हें लगाया गया. राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस पर निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें सुबोध कुमार, पंकज यादव, यश कुमार, आसिया परवीन, खुशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, मोनिका कुमारी, खुशबू कुमारी, शिवानी तिर्की, निभा कुमारी, बबिता कुमारी, रवि मुंडा, समीर गंझु, शिवम कुमार गंझु, रणवीर कुमार प्रजापति और अयान खान सहित अन्य बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजेश कुमार साहु, अरुणा उरांव, बाल संसद मंत्री और इको क्लब का विशेष योगदान रहा.

दस हजार सीड बॉल बनाने का लक्ष्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel