7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के नर्मदा अपार्टमेंट की कहानी: जल निकासी की सुविधा नहीं, पार्किंग एरिया में बनाया फ्लैट

फ्लैट मालिकों को गाड़ी खड़ी करने में भारी समस्या हो रही है. बिल्डर सार्वजनिक जगहों का व्यवसायिक इस्तेमाल भी कर रहा है. अपार्टमेंट की छत भी बिल्डर ने बेच दी है.

कांके डैम साइड रोड स्थित नर्मदा अपार्टमेंट के लोग बिल्डर और जमीन मालिक पर नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए मनमानी का आरोप लगाते हैं. इस अपार्टमेंट में सार्वजनिक उपयोग में आने वाले स्थानों पर कमरे बना दिये गये हैं. कुल 14 फ्लैटों वाले अपार्टमेंट में जल निकासी की पर्याप्त सुविधा नही है. पार्किंग एरिया में बिल्डर ने दो फ्लैट बना दिये हैं.

इसकी वजह से पार्किंग एरिया छोटा हो गया है. फ्लैट मालिकों को गाड़ी खड़ी करने में भारी समस्या हो रही है. बिल्डर सार्वजनिक जगहों का व्यवसायिक इस्तेमाल भी कर रहा है. अपार्टमेंट की छत भी बिल्डर ने बेच दी है. अपार्टमेंट में रहने वाला कोई व्यक्ति छत का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

अपार्टमेंट के लोगों को चंदा कर बनवानी पड़ी नाली :

परेशान फ्लैट मालिकों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर बिल्डर व जमीन मालिक के कान पर जूं भी नहीं रेंगती है. पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कराने का आग्रह कई बार करने पर भी बिल्डर ने ध्यान नहीं दिया. थक-हार कर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को चंदा कर नाली बनवानी पड़ी.

सोसाइटी गठन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की :

बिल्डर ने अपार्टमेंट में सोसाइटी गठन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की है. फ्लैट बेचते समय बिल्डर द्वारा वादा की गयी सुविधाएं कभी नहीं दी गयंी. साथ ही उन सुविधाओं को पूरा करने की भी कोशिश नहीं की गयी. अब तक बिल्डर और जमीन मालिक दबंगई दिखा कर मौजूद सुविधाओं में भी कटौती कर रहे हैं. लगतार की जा रही मनमानी से अपार्टमेंट के लोग काफी परेशान रह रहे हैं.

अपार्टमेंट में पर्याप्त सुविधा है. नक्शा में जो प्रावधान है, उसके मुताबिक ही निर्माण कराया गया है. जहां तक पार्किग एरिया में फ्लैट निर्माण का सवाल है, तो नक्शा में इसका प्रावधान है. बरसात के मौसम में हो सकता है कि कहीं थोड़ा जलजमाव हुआ हो, वर्ना सामान्य दिनों में सब कुछ व्यवस्थित रहता है. मैं खुद भी इसी अर्पाटमेंट में रहता हूं और देखरेख की जिम्मेवारी भी संभालता हूं. इसलिए बेहतर तरीके से चीजों को समझ पाता हूं.

– राजू तोदी, बिल्डर

महावीर कंस्ट्रक्शन

धोखा हुआ है, तो दें सूचना

बिल्डरों की वादाखिलाफी के शिकार फ्लैट मालिक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. सूचनाएं व्हाट्सऐप नंबर 9431188711 या 9334248126 पर दे सकते हैं. नाम सार्वजनिक नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel