21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: मुरी, पिस्का और लोहरदगा रेलवे स्टेशन का बदला नजारा, माह के अंत तक पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Jharkhand News: रांची रेल डिवीजन के तीन स्टेशनों मुरी, पिस्का और लोहरदगा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का हो रहा है. इस माह के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसका उद्घाटन करेंगे. तीनों ही स्टेशन में यात्रियों के लिए रैंप, लिफ्ट, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड समेत कई सुविधाएं होगी.

Jharkhand News: अमृत भारत योजना के तहत रांची रेल डिवीजन के तीन स्टेशनों (मुरी, पिस्का और लोहरदगा) को पुनर्विकसित करने का कार्य अंतिम चरण में है. सितंबर माह के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसका उद्घाटन करेंगे. मालूम हो कि रांची डिवीजन के 15 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया जाना है. इनमें गोविंदपुर रोड स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने हाल में ऑनलाइन किया था. शेष 14 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य जारी है.

तीनों स्टेशनों पर मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं

लोहरदगा और मुरी स्टेशन पर यात्रियों को नयी स्टेशन बिल्डिंग, आधुनिक वास्तुकला, आरामदायक प्रतीक्षालय, कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म शेड, सुविधाजनक फुटओवर ब्रिज, बुजुर्गों दिव्यांगजनों और सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. साथ ही पूरे परिसर और प्लेटफॉर्म पर एलईडी लाइट, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रैंप, रेलिंग, विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ पेयजल, स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया, एप्रोच रोड, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा होगी. वहीं पिस्का स्टेशन में कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, शौचालय, एलइडी लाइट, दिव्यांगों के लिए रैंप और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प

डीआरएम करुणा निधि सिंह ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत मुरी, पिस्का और लोहरदगा स्टेशन का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है. जल्द ही प्रधानमंत्री इनका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. रांची रेल डिवीजन के जिन स्टेशनों को पुनर्विकसित करना है, उनमें ओरगा, टाटीसिलवे, पिस्का, लोहरदगा, बालसिरिंग, बानो, पोरका, नामकुम, गंगाघाट, मुरी, सिल्ली, तुलिन और रामगढ़ कैट शामिल हैं. इनमें ओरगा, बालसिरिंग, टाटीसिलवे और नामकुम में 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. शेष स्टेशनों का कार्य 4-5 माह में पूरा हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें

शर्मसार! बहू-बेटे ने पिता और कैंसर पीड़ित मां को धक्के मार घर से निकाला, धरने पर बैठे दंपति

खुशखबरी: धनबाद, देवघर और खूंटी समेत 6 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी

करमा पर हेमंत सोरेन सरकार की 3.78 लाख से अधिक महिलाओं को सौगात, खाते में आए मंईयां सम्मान योजना के पैसे

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel