22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : एनएमएल व सीएसआइआर-आइएमएमटी के बीच हुआ एमओयू

खनिज प्रसंस्करण और सतत खनन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास में करेंगे सहयोग

रांची. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआइआर-आइएमएमटी) के बीच महत्वपूर्ण खनिजों, खनिज प्रसंस्करण और सतत खनन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास में सहयोग के लिए एमओयू किया गया. इस एमओयू पर एनएमएल के सीइओ नवीन जैन और सीएसआइआर-आइएमएमटी के निदेशक डॉ रामानुज नारायण ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर हाइड्रो, बायो एवं इलेक्ट्रोमेटलर्जी विभाग एवं व्यवसाय विकास, सीएसआइआर-आइएमएमटी के प्रमुख डॉ काली संजय, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं एवं वाणिज्यिक) धनंजय श्रीखंडे और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं एवं व्यवसाय विकास) अनिल कुमार सोनी उपस्थित थे. मौके पर नवीन जैन ने कहा कि हम तकनीकी उत्कृष्टता और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के माध्यम से सुरक्षित, सतत और कुशल खनन के क्षेत्र में एक मानक संस्था बनना चाहते हैं. एनटीपीसी माइनिंग की संचालनात्मक क्षमता और सीएसआइआर-आइएमएमटी की अग्रणी अनुसंधान क्षमताओं को एकजुट कर हम खनन योजना, खनिज लाभ और सतत खदान परंपरा में परिवर्तनकारी सुधार लाने का लक्ष्य रखते हैं. वहीं डॉ रामानुज नारायण ने कहा कि भारत राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के अंतर्गत अपने प्रयासों को तेज कर रहा है. यह एमओयू एक उपयुक्त समय पर हुआ है. हम उद्योग के लिए विज्ञान आधारित और विस्तार योग्य समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel