रांची. राजधानी की अधिकतर सड़कें बुधवार को जाम रहीं. इस जाम में एंबुलेंस (108) भी काफी देर तक फंसी रही. कचहरी से राजभवन और रातू रोड जाने वाला मार्ग दोपहर 12 बजे के बाद से रुक-रुक कर जाम होता रहा. इस जाम में एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही. सूचना पाकर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जाम क्लियर करने का प्रयास किया गया. कुछ हद तक जाम कम भी हुआ, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो पायी. यह स्थिति मेन रोड, कर्बला चौक से लेकर सर्कुलर रोड, चडरी से जेल रोड, रेडियम रोड से एसएसपी आवास तक, सीसीएल मुख्यालय से फ्लाइओवर तक बनी रही.
तोरण द्वार बन रहे जाम की वजह
मिशन चौक से प्लाजा चौक होते हुए सर्कुलर रोड तक दुर्गोत्सव के दौरान लगे तोरण द्वार के नहीं हटाने से इस मार्ग में जाम लग रहा है. प्लाजा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान रोड के दोनों ओर ऑटो, कार और दोपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. मालूम हो कि दीपावली को लेकर खरीदारी के लिए जिले के सुदूरवर्ती इलाकों और दूसरे जिलों से लोग रांची आते हैं. इस वजह से हर सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

