18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Government Jobs News : साल 2025 में झारखंड में होंगी 44 हजार से ज्यादा नियुक्तियां

राज्य में वर्तमान में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से आयोजित की जानेवाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के जरिये साल 2025 में कुल मिलाकर लगभग 44 हजार से ज्यादा नयी नियुक्तियां होंगी.

राणा प्रताप (रांची). राज्य में वर्तमान में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से आयोजित की जानेवाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के जरिये साल 2025 में कुल मिलाकर लगभग 44 हजार से ज्यादा नयी नियुक्तियां होंगी. जेपीएससी में नये अध्यक्ष की नियुक्ति सहित विभिन्न विभागों में 1600 से अधिक पदों पर नियुक्ति की उम्मीद है. वहीं, झारखंड पात्रता परीक्षा सहित 2404 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू होने की उम्मीद है. इधर, जेएसएससी के माध्यम से करीब 40 हजार नियुक्तियां की जानी हैं, जिनमें सबसे अधिक 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी हैं.

कई परीक्षाओं की प्रक्रिया अंतिम चरण में

नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की दिशा में जेएसएससी प्रयासरत है. कई परीक्षाओं की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जबकि कई परीक्षाओं का रिजल्ट आना शुरू हो गया है. वहीं, सहायक आचार्य व सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 के रिजल्ट प्रकाशन पर न्यायालय से रोक है. हालांकि, आयोग की ओर से इन प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ रिजल्ट का प्रकाशन होना है. इस संबंध में जेएसएससी से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में चल रही प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाना है.

जेएसएससी की ओर से आयोजित की जानेवाली प्रतियोगिता परीक्षाएं

सीजीएल परीक्षा-2023 के 2229 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है. अब रिजल्ट का प्रकाशन होना है. हाइकोर्ट से रोक हटने के बाद आयोग की ओर से रिजल्ट प्रकाशित कर दी जायेगी. इस प्रतियोगिता के माध्यम से 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. इसी प्रकार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित हो चुकी है. फाइनल आंसर कुंजी भी आयोग के स्तर से जारी की जा चुकी है. इसके परीक्षाफल की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबित एसएलपी के फैसले के आलोक में की जायेगी. वहीं, झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग के 921 पदों के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होना शुरू हो गया है. झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा का पहले भी रिजल्ट जारी हुआ था. रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है. अब भी कई अभ्यर्थियों का रिजल्ट आना बाकी है. 444 महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति को लेकर महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल आंसर कुंजी व रिस्पोंस शीट जारी हो चुका है. जल्द परीक्षा परिणाम भी जारी हो जायेगा. मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा भी हो चुकी है. इसका भी रिजल्ट प्रकाशित होने की संभावना है.

उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता के अभ्यर्थियों की हो चुकी है शारीरिक जांच

583 पदों पर नियुक्ति के लिए उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. इस प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षण हो चुका है. झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होनी है. इसके माध्यम से 2532 पदों पर पारा मेडिकल के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. वहीं, 594 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सीबीटी मोड में ली जायेगी. झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर आधारित ली जायेगी. इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य के जिलों में 4919 आरक्षियों की नियुक्ति की जायेगी. आयोग ने कहा है कि प्रशासी विभाग से शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. झारखंड इंटरमीडिएट संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024, झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 की प्रक्रियाओं को आयोग आगे बढ़ा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel