28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के लिए शुरू हुआ मिशन लाइफ अभियान, विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा

पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के लिए विश्व पर्यावरण दिवस तक चलाया जायेगा विशेष अभियान. इसका उद्देश्य एक लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ना, मिशन लाइफ के उद्देश्य के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और इसके मूल्यों को दैनिक जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (जेएसपीसीबी) और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को मिशन लाइफ पर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान आगामी पांच जून (विश्व पर्यावरण दिवस के संपन्न होने) तक चलेगा.

मिशन लाइफ का उद्देश्य

इसका उद्देश्य एक लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ना, मिशन लाइफ (Mission LiFE) के उद्देश्य के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और इसके मूल्यों को दैनिक जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अभियान के पहले दिन कई रचनात्मक गतिविधियों की कड़ी में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्रों द्वारा मिशन लाइफ के लोगो को मानव शृंखला के जरिये जागरूक किया गया.

पीसीसीएफ ने शपथ दिलायी

जलवायु परिवर्तन से होने वाले कुप्रभावों को कम करने हेतु पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाइफ) के विज़न को साकार करने हेतु पीसीसीएफ डॉ संजय श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की. इस अवसर पर पीसीसीएफ ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ भी दिलायी.

Also Read: जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए झारखंड सरकार लेकर आयी है ई-व्हीकल पाॅलिसी 2022
प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर लघु नाटिका का मंचन

इस अवसर पर गैर सरकारी संस्था क्लामेंट चेंज फाउंडेशन द्वारा प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया. कार्यक्रम में शशिकर सामंत, कुलवंत सिंह, डीके सक्सेना, सिद्धार्थ त्रिपाठी, तारकनाथ एवं श्रीकांत वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें