ओरमांझी.
कुरमी उत्थान समिति ओरमांझी के तत्वावधान में रविवार को न्यू स्वर्ण रेखा पब्लिक हाई स्कूल गुड्डू में समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र व संविधान की किताब देकर सम्मानित किया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने कहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 80% से अधिक अंक लानेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना गौरव का क्षण है. समिति मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ा रही है. वहीं बीआइटी मेसरा के सहायक रजिस्ट्रार सौरव प्रसाद ने भी बच्चों को करियर काउंसलिंग की जानकारी दी. मौके पर खेलकूद विभाग रांची के डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार, आयोजन समिति के संरक्षक अमरनाथ चौधरी, अंजीत कुमार, तीर्थनाथ महतो, अलख नाथ महतो, कामेश्वर महतो, बालक महतो, सुरेंद्र कुमार महतो, भानु प्रताप महतो, जगदीश महतो, रामलखन महतो, धनीलाल महतो, रंजीत कुमार, कामेश्वर महतो, चंद्रमोहन महतो व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

