रांची. मारवाड़ी कॉलेज रांची के छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर अबुआ अधिकार मंच ने शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इसमें कॉलेज में जनरल एलिक्टिव पेपर की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने, कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने समेत कॉलेज परिसर में डिस्पेंसरी खोलने आदि मांग की गयी हैं. अधिकार मंच के कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने कहा कि छात्रों की समस्याओं की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है. विशाल कुमार यादव ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर इन पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, तो मंच धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगा. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर प्रभात कुमार महतो, अनुज कुमार सिंह, श्रवण कुमार, विशाल कुमार साहू, सनुज राम, काशी, अनिकेत कुमार, गौतम कुमार, वशिष्ठ राज, सैफी अली सहित अबुआ अधिकार मंच के कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

