अनगड़ा. गेतलसूद डैम में 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर सिस्टम लगाने को लेकर मंगलवार को गेतलसूद पंचायत सचिवालय में ग्रामसभा हुई. इकी अध्यक्षता बीडीओ जयपाल सोय ने की. बैठक में कुछ लोग फ्लोटिंग सोलर पावर बनने का विरोध कर रहे थे, जबकि कुछ समर्थन में थे. सोलर निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने एक हजार करोड़ की लागत से बननेवाले ग्रीन इनर्जी के फायदे व गेतलसूद पंचायत को दी जानेवाली सुविधा की जानकारी दी. बैठक में भोला महतो ने कहा कि निर्माण के कारण मछुआरा समाज में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. वहीं भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव, संजय नायक, अजय उरांव, शंकर बैठा ने प्लांट का समर्थन किया. हालांकि बैठक बगैर निर्णय के समाप्त हो गयी. बीडीओ जयपाल सोय ने बताया कि फिर से बैठक पर सहमति का प्रयास होगा. इधर डैम के विस्थापित गांव तुरुप के आतिश महतो व सालहन के रामसाय मुंडा ने बताया कि अगली बैठक में विस्थापित गांवों के लोगों को भी शामिल किया जाये. मौके पर मुखिया शांति मुंडा, कंपनी के प्रतिनिधि अभिजीत सरकार, पार्थो बनर्जी, डॉ रिझू नायक, ददन कुमार, कार्तिक नायक, दूबराज महतो, विशु नायक, गंगाधर नायक, सुगी देवी, सुरती देवी, लीला कुमारी, बीचा उरांव, बिगू लोहरा, वासुदेव गोस्वामी, राजन महतो, महादेव उरांव, भरत मुंडा व परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है