रांची. राज्य में वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. दोनों परीक्षाएं फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जायेंगी. मैट्रिक की परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी और दूसरे सप्ताह में समाप्त हो जायेगी. वहीं इंटर की परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी और तृतीय सप्ताह में समाप्त हो जायेगी. यह जानकारी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को जैक सभागार में आयोजित रिजल्ट प्रकाशन समारोह में दी. उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन का समय कम किया जायेगा. साथ ही दो विषयों के बीच के अंतराल की समीक्षा की जायेगी.
परीक्षा खत्म होते ही उत्तरपुस्तिका का उठाव होगा शुरू
परीक्षा समाप्त होने के साथ ही उत्तरपुस्तिका का उठाव शुरू हो जायेगा. मूल्यांकन केंद्र के निर्धारण की प्रक्रिया भी पहले पूरी कर ली जायेगी. मार्च के प्रथम सप्ताह से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जायेगा. इसके आद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी हो जायेगा. वर्ष 2026 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा और रिजल्ट प्रकाशन को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार की है.
डिग्री कॉलेज के शिक्षक भी करेंगे मूल्यांकन
राज्य में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की नीति में भी बदलाव किया गया है. डिग्री कॉलेज, संबद्धता प्राप्त कॉलेज और शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक भी अब उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. इसके अलावा वर्तमान में प्रभावी प्रावधान के तहत स्कूल में नवनियुक्त शिक्षक तीन वर्ष की सेवा के बाद ही मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कर सकते थे. अब इसमें भी बदलाव किया जायेगा. तीन वर्ष की अवधि को कम करने पर विचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है