रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची और विश्व हिंदू परिषद झारखंड सेवा विभाग के संयुक्त प्रयास से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ. आयोजन राणी सती मंदिर, रातू रोड स्थित हनुमान बक्श पोद्दार सत्संग भवन में संपन्न हुआ. इसमें 41 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. विवाह संस्कार सनातन वैदिक रीति से किया गया, जिसका नेतृत्व पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज ने किया.
धूमधाम से निकाली गयी बारात
इससे पहले सुबह 10 बजे बारात निकाली गयी. इसके बाद वरमाला का आयोजन हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में पूरी की गयीं और शाम पांच बजे सभी नवविवाहित जोड़ों की विदाई की गयी. इस आयोजन में 41 जोड़ों ने विवाह किया, जिनमें 17 दिव्यांग जोड़े भी शामिल थे. आयोजन में माधव लखोटिया, प्रो हरबिंदर बीर सिंह, सिद्धार्थ मजूमदार, विनोद कुमार गढ़यान, अशोक कुमार अग्रवाल, संजय सर्राफ, डॉ देवेंद्र सिंह, शांतनु तिवारी, अजय सखूजा, राजेश मोर, निर्मल मानपुरिया, दिलीप बंका, मनीष गाड़ोदिया, बीना बंका, सुनीता चौधरी, शुभ्रा मजूमदार, निशि अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, विहिप रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश कुमार केशरी और मुरारी अग्रवाल आदि का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है