प्रतिनिधि, रातू.
थाना क्षेत्र के तारूप की काजल कुमारी ने अपने पति धनंजय महतो, देवर अभिमन्यु महतो, ससुर कपिस महतो, चाचा ससुर दिलीप महतो व सास रीता देवी पर दहेज उत्पीड़न व मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसकी शादी 2023 में सनातन रीति-रिवाज से हुई थी. तब उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में नकद व घरेलू सामान भी दिया था. उसके ससुरालवालों ने उसे जो गहना चढ़ाया, उसको भी आरोपियों ने तुरंत वापस ले लिया. अब वे मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव डालते हैं. आरोपी उसके साथ मारपीट व कई बार जानलेवा हमला भी कर चुके हैं. पीड़िता का एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है. शादी के एक माह तक पति का व्यवहार अच्छा रहा, परंतु एक महीने के उपरांत वह शराब पीकर घर आने लगा तथा गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. कई बार रसोई का गैस लीक कराकर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश भी की. विगत दो अक्तूबर की सुबह आरोपियों ने एक बार फिर उसपर जानलेवा हमला कर बहुत मारपीट की व घर से निकाल दिया. घटना की सूचना मायकेवालों को देने पर उसके माता-पिता समझने आये तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज व मारपीट कर उन्हें अपने घर से बाहर निकाल दिया. रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

