सिल्ली. प्रखंड के पतराहातु पंचायत सचिवालय में बुधवार को बंता आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का तृतीय वार्षिक आमसभा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप मुखिया सीमा देवी एवं जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमिता राहिल टुटी शामिल हुई. अतिथियों ने संगठन की उपलब्धियों की सराहना करते हुए महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए और अधिक कार्य करने का आह्वान किया. संकुल संगठन से जुड़ कर हर सदस्य को विभिन्न गतिविधि के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया. कार्यक्रम में पिछले वर्ष की उपलब्धियों, वित्तीय रिपोर्ट, आय-व्यय विवरण और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक विकास से जुड़ी नयी योजनाएं भी पारित की गयी. वहीं संकुल संगठन की पहल पर प्रखंड प्रमुख के हाथों मायाराम जराडीह की कई छात्राओं को कॉपी और पेन प्रदान किया गया. कार्यक्रम में सीएलएफ पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, संगठन की मजबूती और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम से पूर्व दो मिनट का मौन धारन कर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं जेएसएलपीएस के सीसी सुभाष महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन शीला देवी ने किया. इस मौके पर सीसी पंचमी देवी, आइपीआरपी मोहन महतो, जीआरसी कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र महतो, सावित्री देवी, रामनवमी देवी समेत सभी ग्राम संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

