28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mandar ByPolls Result: मांडर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज, किसके सर सजेगा ताज

रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट रविवार को है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. इस उपचुनाव में 60.65 फीसदी वोटिंग हुई, जो वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में करीब सात फीसदी कम है. इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी समेत कुल 14 प्रत्याशियों का किस्मत EVM में कैद है.

Mandar ByPolls Result: मांडर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट रविवार (26 जून, 2022) को है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. अब सबकी निगाहें EVM की ओर है. इस उपचुनाव में कांग्रेस, बीजेपी समेत कुल 14 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज आने वाला है. इस उपचुनाव में 60.65 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि, वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में इस उपचुनाव में करीब सात फीसदी कम वोटिंग हुई. पिछले विधानसभा चुनाव में 67 फीसदी वोटिंग हुई थी. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की को सजा होने के बाद यह सीट खाली हुई है.

https://fb.watch/dTwWnqXALR/

किसके सर सजेगा ताज

राजधानी रांची के पंडरा में मांडर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग है. सबकी निगाहें आज के रिजल्ट पर है. इस रिजल्ट से साफ होगा कि इस बार किसके सर ताज सजेगा. इस उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पा नेहा तिर्की, बीजेपी की गंगोत्री कुजूर, AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आज इनके किस्मत का फैसला होने वाला है.

सत्ता पक्ष की प्रत्याशी है शिल्पी नेहा तिर्की

मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पा नेहा तिर्की कांग्रेस की प्रत्याशी है. सत्ता पक्ष का सहयोग कांग्रेस प्रत्याशी को मिला है. राजनीति गलियारे में चर्चा है कि क्या शिल्पा तिर्की अपने पिता की उपस्थिति को बरकरार रख पाएगी. पूर्व विधायक बंधु तिर्की भी अपनी बेटी की जीत के लिए जी-जान से लगे हैं. आज के रिजल्ट से पता चलेगा कि मांडर की जनता बंधु तिर्की की बेटी को एक प्रत्याशी के रूप में स्वीकार है या नहीं.

Also Read: Mandar By-Election Result Live Updates: उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

मांडर विधानसभा में कांग्रेस का क्या खुलेगा खाता

इस उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की है. वर्ष 2005 से लेकर अब तक हुए मांडर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. यहां से एक बार भी कांग्रेस प्रत्याशी विजयी नहीं हुए हैं. वर्ष 2005 के चुनाव में UGDP के प्रत्याशी बंधु तिर्की विजयी हुए थे. इन्हें 56,597 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं, वर्ष 2009 के चुनाव में JHJAM के प्रत्याशी रहे बंधु तिर्की विजयी हुए थे. इन्हें पिछले चुनाव की तुलना में 2327 वोट अधिक मिले थे. वर्ष 2009 के चुनाव में बंधु तिर्की को 58,924 वोट प्राप्त हुआ था. लेकिन, वर्ष 2014 के चुनाव में बीजेपी की गंगोत्री कुजूर ने इनके विजयी अभियान पर रोक लगायी. लेकिन, 2019 के विधानसभा चुनाव में बंधु तिर्की एक बार फिर उपस्थित दर्ज कराए. इस चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से प्रत्याशी रहे बंधु तिर्की को 92,491 वोट प्राप्त हुआ था. वोट प्रतिशत की बात करेें, तो उन्हें 41.15 फीसदी हासिल हुअा था. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सन्नी टोप्पो को प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में इन्हें मात्र 8840 वोट प्राप्त हुआ था. इन्हें 3.93 फीसदी वोट प्राप्त हुआ था.

बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के भाग्य का फैसला आज

इस उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर चुनावी मैदान में हैं. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से विजयी हुई थी. इन्हें 54,200 वोट प्राप्त हुआ था. लेकिन, वर्ष 2019 के चुनाव में पार्टी ने इन्हें टिकट नहीं दिया. पार्टी ने इस चुनाव में देवकुमार धान को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, वर्ष 2022 के उपचुनाव में गंगोत्री कुजूर पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया. वर्ष 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की हार का बदला लेने गंगोत्री कुजूर चुनावी मैदान में है. पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने के प्रयास में जुटी गंगोत्री कुजूर इस उपचुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है.

निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान को AIMIM का मिला है समर्थन

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे देवकुमार धान इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इस बार बीजेपी ने इनका टिकट काटकर गंगोत्री कुजूर को प्रत्याशी बनाया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज श्री धान निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में कूद पड़े. वहीं, AIMIM ने इन्हें अपना समर्थन दिया. वर्ष 2019 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे देवकुमार धान को 69,364 वोट प्राप्त हुआ था. इन्हें 30.86 फीसदी वोट प्राप्त हुआ था.

Also Read: Mandar By-Election: मांडर उपचुनाव से शिल्पी नेहा तिर्की रखी है राजनीति में कदम

इन प्रत्याशियों की किस्मत हुई EVM में है कैद

कांग्रेस, बीजेपी और AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान के अलावा इस उपचुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट) के प्रत्याशी सुभाष मुंडा के अलावा नवोदय जनतांत्रिक पार्टी से दिनेश उरांव, शिवसेना से रेखा कुमारी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट- लेनिनिस्ट) रेड स्टार से शिवचरण लोहरा का किस्मत EVM में कैद है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी की बात करें, तो अगनी तिर्की, अशोक उरांव, आनंद पॉल तिर्की, जोहन तिर्की, निरोज उरांव, मार्शल बारला, सुशील उरांव भी ताल ठोंक रहे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें