सिल्ली. थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लाठी से मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की है. इधर सिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलराम मुंडा (55) व उसकी पत्नी सहचरी देवी सोमवार की रात करीब आठ बजे खाना खाकर सोने जा रहे थे कि उसी समय बलराम मुंडा का छोटा भाई सिदाम मुंडा आकर गाली गलौज करने लगा. बात बढ़ गयी और उसने पास में ही रखी एक लाठी से बलराम मुंडा ने सिर पर कई बार वार कर दिया. इससे बलराम वहीं गिर पड़ा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्या करने के बाद छोटा भाई सिदाम मुंडा अपने घर चला गया. मृतक की पत्नी सहचरी देवी ने बताया कि पहले भी इन दोनों के बीच झगड़ा होता रहा है. सूचना पाकर सिल्ली पुलिस एवं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक आरोपी को जेल भेजने को तैयारी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

