सिल्ली.
सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रधान कार्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. पार्टी के रांची जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष मनोज चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. अध्यक्षता सिल्ली मंडल अध्यक्ष अंबुज रजक ने की. कार्यशाला में 12 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि ने अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये. कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी भी दी गयी. मौके पर महामंत्री हरिहर महतो, प्रो ललित प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद साय, कंचन सोनार, शिबू हजाम, राजेंद्र हजाम, बसंत, हरे राम लोहार, कृष्णा रविदास, रामचरण बेदिया, करण महतो, श्रीपद महली आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

