Maiya Samman Yojana: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मंईयां सम्मान योजना’ (Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana) में सामने आई गड़बड़ी के बाद वो महिलाएं परेशान हैं, जिन्होंने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे आवेदन कहां करें. सरकार ने प्रज्ञा केंद्रों के साथ करार को रद्द कर दिया. इसलिए प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) से अब मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते. गड़बड़ी सामने आने के बाद मंईयां सम्मान योजना के लिए अलग पोर्टल लांच किया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड की नई गाइडलाइन के अनुसार सीओ-बीडीओ को लॉग-इन दिया जाएगा. जब तक अधिकारियों को लग-इन आईडी नहीं दिया जा रहा, तब तक पुराने पोर्टल पर ही काम शुरू करने की तैयारी चल रही है.
Maiya Samman Yojana के पोर्टल को खोलने की तैयारी
मंईयां सम्मान योजना के पुराने पोर्टल को भी खोलने की तैयारी चल रही है, ताकि पुराने लाभुकों के आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारा जा सके. नए सिरे से महिलाएं आवेदन भी कर सकें. दरअसल, बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने मंईयां सम्मान योजना के तहत अपना पंजीकरण करा लिया है, लेकिन उनके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे हैं. इनके आवेदन में कुछ सामान्य त्रुटियां रह गईं होंगी, जिसकी वजह से पैसे उनको नहीं मिल पा रहे हैं.
मंईयां सम्मान : जिलों ने समाज कल्याण निदेशालय को नहीं दी रिपोर्ट
सरकार चाहती है कि सभी लाभुकों को इस योजना का लाभ मिले. इसलिए पोर्टल को एक बार फिर से खोलने की तैयारी है. इस बीच, मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी के बाद आवेदन की जांच रिपोर्ट समाज कल्याण निदेशालय ने सभी जिलों से मांगी है. किसी भी जिले ने अब तक निदेशालय को जांच रिपोर्ट नहीं दी है.
मंईयां सम्मान योजना की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अपात्र लाभुकों को चिह्नित करने का निदेशालय ने दिया था निर्देश
समाज कल्याण निदेशालय ने जिलों से कहा था कि मंईयां सम्मान योजना के अपात्र लाभुकों को चिह्नित करें और उसकी रिपोर्ट भेजें. जिलों ने अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं दी है. उधर, तैयारी है कि गड़बड़ी के सभी बिंदुओं की जांच और उस पर मंथन करने के बाद मंईयां सम्मान योजना के लिए एक नया पोर्टल लांच किया जाए.
झारनेट पर लांच हुआ मंईयां सम्मान का नया पोर्टल
प्रज्ञा केंद्र से करार खत्म करने के बाद झारनेट पर झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना का अपना पोर्टल 11 जनवरी 2025 को लांच कर दिया है. पोर्टल सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने लांच किया है. हालांकि, बीडीओ और सीओ को अब तक लॉग-इन नहीं दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कैसे काम करेगा मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल
- अंचल अधिकारी (सीओ) और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) का अपना लॉग-इन आईडी होगा
- लॉग-इन के बाद ओटीपी जेनरेट होगा
- ओटीपी डालने के बाद ही साइट ओपेन होगा
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में सुबह छाया रहा घना कोहरा, 24 घंटे में इतना गिरा रांची का तापमान
16 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता गैस सिलेंडर, आपके यहां क्या है आज का रेट, देखें
मौसम की मार : बिजली की मांग बढ़ी, विमान यात्री हुए परेशान
पीएलएफआई का एरिया कमांडर लोहरदगा से गिरफ्तार, भाभी बोली- सरेंडर करने वाला था कृष्णा यादव

