रांची.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि वर्तमान में लोगों से जुड़े रहने के लिए संवाद के माध्यम को मजबूत रखना होगा. कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बातें पहुंचायें. उन्होंने कहा कि मीडिया चेयरमैन और सोशल मीडिया अध्यक्ष की नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से हुई है. कांग्रेस लगातार इन्हें प्रशिक्षण देती रहेगी. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग को हमेशा सपोर्ट करेगी. हमें अपनी क्षमता बढ़ानी है. श्री राजू शनिवार को प्रेस क्लब में मीडिया प्रभारी, प्रवक्ताओं, सोशल मीडिया प्रभारी व संयोजकों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि कांग्रेस के विचारों को आगे बढ़ायें. हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, इसे हमें अवसर में बदलना है. देश में ध्रुवीकरण की राजनीति तेजी से बढ़ रही है. सांसद सह प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पर्यवेक्षक सुखदेव भगत ने कहा कि आज का युग समाचार क्रांति का युग है. मीडिया के माध्यम से समाज में चल रहे नकारात्मक विचारों का प्रतिकार करना है. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि तलवार की तरह मीडिया विभाग की धारा हमेशा तेज रहनी चाहिए. प्रशिक्षण शिविर का संचालन मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी एवं धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने किया. शिविर को सह प्रभारी सिरिवेला प्रसाद, राजेश कच्छप, राजेश ठाकुर व सुबोधकांत सहाय ने भी संबोधित किया. मौके पर राकेश सिन्हा, लाल किशोर नाथ, संजय पांडेय, सोनाल शांति, निरंजन पासवान, कमल ठाकुर, जगदीश साहू, शमशेर आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

