ePaper

मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी व शोषण के खिलाफ 31 को मधुकान कंपनी का घेराव

20 Jan, 2026 7:56 pm
विज्ञापन
मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी व शोषण के खिलाफ 31 को मधुकान कंपनी का घेराव

असंगठित मजदूरों द्वारा आगामी 31 जनवरी को मधुकान कंपनी के डकरा कार्यालय का घेराव किया जायेगा.

विज्ञापन

खलारी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के बैनर तले असंगठित मजदूरों द्वारा आगामी 31 जनवरी को मधुकान कंपनी के डकरा कार्यालय का घेराव किया जायेगा. यह निर्णय मजदूरों की सुरक्षा में लगातार हो रही अनदेखी और शोषण के विरोध में लिया गया है. ज्ञात हो कि सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत केडीएच में कोयला ढुलाई व्यवस्था को आधुनिक, सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से साइलो प्रोजेक्ट (कोल हैंडलिंग प्लांट) का निर्माण कार्य चल रहा है. यह कार्य मधुकान कंपनी द्वारा किया जा रहा है. घेराव को लेकर मंगलवार को भूतनगर, डकरा में असंगठित मजदूरों की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अशोक सिंह ने की. बैठक में मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि इतने बड़े प्रोजेक्ट में कार्य होने के बावजूद कंपनी मजदूरों की सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों से काम तो लिया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा उपकरण और मानकों का पालन नहीं किया जा रहा, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो चुकी है, वहीं नौ जनवरी 2026 को कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरने से एक अन्य मजदूर का पैर टूट गया था. इससे स्पष्ट है कि कंपनी मजदूरों की जान जोखिम में डाल कर कार्य करा रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है. आरसीएमएएस ने आरोप लगाया कि कंपनी ने घेराव से संबंधित ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यूनियन द्वारा नोटिस कार्यालय के बाहर चिपकाया गया. आंदोलन की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गयी है. मजदूर नेता ने सभी मजदूरों से 31 जनवरी को होने वाले घेराव में शामिल होने की अपील की है. बैठक में सलामत अंसारी, अमजद खान, अशोक सिंह, मुमताज अंसारी, विजय सिंह, संतोष सिन्हा, जगमोहन भगत, जयदीप कुमार, रामप्रसाद तुरी, नसीम अंसारी, मनोज यादव, रमेश प्रसाद, मऊदीन अंसारी, नईम अंसारी, रियाज अंसारी, जुलफान अंसारी, आसिफ अंसारी सहित कई मजदूर उपस्थित थे.

मंगलवार को फिर हुई दुर्घटना, मजदूर घायल

सुरक्षा को लेकर आंदोलन की तैयारी के बीच मंगलवार को प्रोजेक्ट स्थल पर एक और दुर्घटना हो गयी. साइलो प्रोजेक्ट में सबस्टेशन निर्माण कार्य के दौरान काम कर रहे मजदूर सुखदेव सिंह घायल हो गये. बताया गया कि दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.

स्लग :::: भूतनगर, डकरा में हुई असंगठित मजदूरों की बैठक में लिया गया निर्णय

काम के दौरान दुर्घटना में एक मजदूर की जा चुकी है जान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DINESH PANDEY

लेखक के बारे में

By DINESH PANDEY

DINESH PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें