ओरमांझी.
भारत मुंडा समाज के तत्वावधान में शनिवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा समारोह का आयोजन 12 पड़हा मैदान पुंदाग में किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा इस वर्ष सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन मार्च 2025 में करेंगे. महोत्सव भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित होगा. राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने सांसद मद से स्थापित किये गये भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा भगवान बिरसा के बताये रास्ते पर चलकर हम सभी को उनके संघर्षों व जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं अतिथियों ने बालक व बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर भव्य नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है