13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आज से शुरू, राजधानी रांची की पुलिस अलर्ट, गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन की ये है तैयारी

एसएसपी ने कहा कि जिन दुकानों को खोलने की छूट नहीं दी गयी है. ऐसे दुकानों के खुले होने की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके अलावा अलग से 10 बाइक दस्ते की तैनाती की गयी है. ये विभिन्न इलाके में निगरानी रखना. किसी स्थल पर भीड़ भाड़ अत्यधिक होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिलने पर उन इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा चेकिंग स्थल व आसपास भी पुलिस निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन करायेगी. इस दौरान पुलिस को आमलोगों के साथ ठीक से व्यवहार करने का भी सुझाव दिया गया है.

lockdown in jharkhand today update रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन के लिए एसएसपी ने सभी थानेदारों को अलर्ट किया है. इसके लिए शहरी क्षेत्र की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी सिटी एसपी को, जबकि ग्रामीण इलाके की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी ग्रामीण एसपी को सौंपी गयी है. वहीं डीएसपी भी अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पर नजर रखेंगे. एसएसपी ने बताया पुलिस फोर्स को भी कोरोना संक्रमण से बचाना है, इसलिए अभी स्टैटिक प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. थाना प्रभारी से लेकर गश्ती पार्टी, पीसीआर व टाइगर मोबाइल को कार्य के दौरान गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा गया है.

शहर के अलग-अलग इलाके में दस्ते की होगी तैनाती

एसएसपी ने कहा कि जिन दुकानों को खोलने की छूट नहीं दी गयी है. ऐसे दुकानों के खुले होने की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके अलावा अलग से 10 बाइक दस्ते की तैनाती की गयी है. ये विभिन्न इलाके में निगरानी रखना. किसी स्थल पर भीड़ भाड़ अत्यधिक होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिलने पर उन इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा चेकिंग स्थल व आसपास भी पुलिस निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन करायेगी. इस दौरान पुलिस को आमलोगों के साथ ठीक से व्यवहार करने का भी सुझाव दिया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel