19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : बीएयू में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ का लाइव शो

झारखंड में कई कृषि योजनाओं पर 50 से 100 प्रतिशत तक की मिल रही है सब्सिडी : कुलपति

झारखंड में कई कृषि योजनाओं पर 50 से 100 प्रतिशत तक की मिल रही है सब्सिडी : कुलपति : रांची, खूंटी व गुमला जिले से आये 250 किसानों ने भाग लिया रांची . बिरसा कृषि विवि के कृषि संकाय प्रेक्षागृह में शनिवार को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव शो आयोजित किया गया. जिसमें बीएयू के कुलपति सहित वैज्ञानिक, कर्मी के अलावा रांची, खूंटी और गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लगभग 250 किसानों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, नयी दिल्ली से देश के विभिन्न कृषि विवि और कृषि विज्ञान केंद्रों में आये किसानों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि इस परियोजना को भारत सरकार के 11 मंत्रालय राज्य सरकार के साथ मिलकर क्रियान्वित करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को सालों भर टिकाऊ उत्पादन, बेहतर आय तथा मिट्टी एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन से जोड़ना होगा. झारखंड सरकार कई कृषि योजनाओं पर 50 से 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है, इनका लाभ उठाने के लिए किसानों को आगे आना चाहिए. आगंतुकों का स्वागत प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रेखा सिन्हा ने किया. मौके पर डॉ सीएस महतो, सिद्धार्था जायसवाल, डॉ नूतन वर्मा, डॉ विनय कुमार, डॉ बीके झा ने भी अपने विचार रखे. संचालन शशि सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel