प्रतिनिधि, पिपरवार.
थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित विदेशी शराब दुकान में सेंध लगा कर 88,920 रुपये मूल्य के शराब चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी मंगलवार रात की बतायी जा रही है. इस संबंध में दुकान के कर्मचारियों ने पिपरवार थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. कर्मी बसंत प्रसाद ने बताया कि रात्रि में दुकान बंद कर वे बहेरा स्थित अपने आवास में चले गये. दूसरे दिन सुबह जब उन्होंने दुकान खोला तो, पीछे की दीवार में सेंध लगा देखा. दुकान में बोतलों की मिलान करने पर 19 ब्लेंडर स्प्राइड, 19 आरएस, 10 बी-7, 10 नंबर वन, 12 सिग्नेचर, 14 आई कॉनिक हॉफ, 9 बीएस-7 हॉफ, 5 100 पाइपर व दो पेटी किंगफिशर केन बीयर शराब की बोतलें गायब मिली. जानकारी के अनुसार शराब दुकान के पीछे एक निर्माणाधीन घर है. उस घर में अभी दरवाजे नहीं लगे हैं. आशंका है कि चोर पहले उस सुनसान निर्माणाधीन घर में गया और दीवार में छेद कर घटना को अंजाम दिया. इस शराब दुकान का कांट्रेक्ट म्यूरहंट निवासी जितेंद्र भगत को मिली है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही चोरों ने इसी तकनीक का उपयोग कर सरकारी शराब दुकान में सेंध मार कर चोरी की थी. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों का पता लगा कर पकड़ लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

