वरीय संवाददाता, रांची/मेसरा. खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आठवें तल्ले से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार (49) की मौत हो गयी. घटना सोमवार रात 10:30 बजे की है. इसकी सूचना मंगलवार सुबह खेलगांव थाना को मिली. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. दिवाकर कुमार खेल गांव हाउसिंग कांप्लेक्स के सेक्टर पांच, एनजीएचसी ब्लॉक 3, फ्लैट नंबर 603 में परिवार के साथ रहते थे. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे. उनकी पत्नी सोनिका सिंह ने खेलगांव थाना में यूडी केस के तहत मामला दर्ज कराया है. वे दीपाटोली सेना छावनी में कार्यरत थे. उनके परिवार में पत्नी सोनिका सिंह, एक पुत्र व पुत्री हैं. इधर, इस संबंध में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद यह पता चलेगा कि मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना. पत्नी के आवेदन के अनुसार कर्नल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी : उनकी पत्नी सोनिका सिंह ने खेलगांव थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात 10:30 बजे कर्नल अपने कमरा से निकल कर अपार्टमेंट के आठवें तल्ले पर चले गये. बाद में उनका परिवार खा-पी कर सो गया. मंगलवार की सुबह कॉम्प्लेक्स के लोगों ने कर्नल को मृत अवस्था में नीचे पड़ा देखा. फिर इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पोस्टमाटम के लिए रिम्स भेज दिया. थाना प्रभारी के अनुसार उनकी पत्नी ने बताया है कि कर्नल की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उनका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा था. कर्नल अपनी छत पर जाकर घंटों मोबाइल से बात करते थे. अंदेशा लगाया जा रहा है कि सोमवार की रात कर्नल छत पर जाकर किसी से बात कर रहे थे. बात करते- करते वे छत से गिर गये या फिर छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. रात भर पड़ा रहा शव : आठवां तल्ला से गिरने के बाद उक्त कर्नल का शव रात भर अपार्टमेंट के नीचे पड़ा रहा. न ही परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली और न ही अगल-बगल के पड़ोसियों की नजर शव पर गयी. शव को देखने पर पता चला कि कर्नल टी शर्ट व पैंट पहने हुए थे. टी-शर्ट गर्दन तक मुड़ी थी. पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टी-शर्ट को किसी ने खोलने का प्रयास किया हो. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और अनुसंधान के बाद सच्चाई सामने आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

