पिस्कानगड़ी.
नगड़ी प्रखंड के चिपरा गांव में डालसा व आरकेडीएफ विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से विधिक जागरूकता कार्यक्रम न्यायायुक्त के मार्गदर्शन व डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख आयोजन किया गया. आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. एलएडीसी डिप्टी राजेश कुमार सिन्हा ने निःशुल्क कानूनी सहायता के प्रावधान की जानकारी दी. उन्होंने दहेज प्रथा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, शिक्षा के अधिकार तथा संविधान के आर्टिकल-21ए की जानकारी दी. उन्होंने नशा नहीं करने, नशा से घर-परिवार ने नष्ट होने की बात बतायी. ग्रामीणों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं से अवगत कराया. उन्होंने किसानों को खेत में अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. श्री सिन्हा ने 29 नवंबर को बिजली के वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत तथा 13 दिसंबर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी. शिविर में आरकेडीएफ विवि के डीन, फेकल्टी ऑफ लॉ अमृता सुदन चक्रवर्ती, विधि विभाग के अमित झा, अमन कुमार, रीतिका स्वरूप, डीन ऑफ इकोनॉमिक्स अभिषेक वैभव, छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

