24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : एयरपोर्ट पर गाजे-बाजे व छऊ नृत्य से हुआ नेताओं का स्वागत

एयरपोर्ट पर अपने-अपने दलों के नेताओं का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता, विधायक, पूर्व विधायक व पार्षद का जमावड़ा लगा रहा. कोई बैनर-पोस्टर लेकर आया था, तो कोई पार्टी का झंडा. सपा व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की टोपी पहन कर आये थे.

रांची. हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नेताओं का आगमन गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हुआ. एयरपोर्ट पर अपने-अपने दलों के नेताओं का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता, विधायक, पूर्व विधायक व पार्षद का जमावड़ा लगा रहा. कोई बैनर-पोस्टर लेकर आया था, तो कोई पार्टी का झंडा. सपा व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की टोपी पहन कर आये थे. टोपी पर अखिलेश यादव व अरविंद केजरीवाल का नाम लिखा था. नेताओं का स्वागत गाजे-बाजे और छऊ व कलश नृत्य से किया गया. वहीं, पुष्प वर्षा भी की गयी.

देश के लिए झारखंड का परिणाम बहुत शुभ : अखिलेश यादव

दोपहर 1.54 बजे सपा नेता अखिलेश यादव पहुंचे. उन्हें पुष्प गुच्छ देने और हाथ मिलाने को लेकर कार्यकर्ताओं में होड़ लग गयी. पुलिस के जवान काफी मशक्कत कर उन्हें वाहन तक ले लगे. अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की जनता ने और अधिक विकास के लिए हेमंत सोरेन को मौका दिया है. देश के लिए झारखंड का परिणाम बहुत शुभ रहा है. जनता ने सूझबूझ से प्रोग्रेसिव सरकार बनायी है. अब इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. भाजपा न्यायालय पर भरोसा नहीं करती है. संवैधानिक संस्थान से राजनीतिक स्वार्थ के लिए काम लेती है. महाराष्ट्र चूक गये, कोई बात नहीं. आनेवाले दिनों में इंडिया गठबंधन बरोजगारी, किसान, महंगाई, आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा.

इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोपहर 2.14 बजे पहुंचे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार शपथ ग्रहण कर रही है़ यह बहुत खुशी की बात है. आनेवाले समय में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. इसके बाद दोपहर 3.00 बजे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी सुनीता केजरीवाल पहुंचे. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर 3.20 बजे पहुंचीं. दोपहर 3.27 बजे सांसद राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे. इसके अलावा वाम दल के नेता दीपंकर भट्टाचार्य, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क व तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel