21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सप्ताह में चार दिन काम करनेवाले कामगारों को ही संडे ड्यूटी देने का प्रस्ताव

पीओ अनिल कुमार सिंह ने सप्ताह में चार दिन उपस्थित रहनेवाले कामगारों को ही संडे ड्यूटी देने का प्रस्ताव रखा.

डकरा केडीएच परियोजना सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई. जिसमें पीओ अनिल कुमार सिंह ने सप्ताह में चार दिन उपस्थित रहनेवाले कामगारों को ही संडे ड्यूटी देने का प्रस्ताव रखा. जिसका श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में विरोध किया. हालांकि पीओ श्री सिंह ने कहा कि परियोजना की आर्थिक स्थिति को देखते हुए श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को भी सहयोग करना होगा. प्रबंधन एरिया और मुख्यालय स्तर पर लगातार मजदूर प्रतिनिधियों को वस्तुस्थिति की जानकारी दे रहे हैं. इसलिए आज परियोजना स्तर पर भी चर्चा की गयी है. गौरतलब हो कि चार दिन लगातार काम करनेवाले कामगारों की उपस्थिति संडे ड्यूटी के तय कोटे से अधिक हुआ तो कामगार के ट्रैक रिकॉर्ड का आकलन कर उसमें रैंकिंग के आधार पर ही संडे ड्यूटी निर्धारित की जायेगी. श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि एरिया स्तर पर पूर्व में चर्चा के बाद संडे ड्यूटी के लिए किसी भी तरह के शर्त के निर्णय को जब वापस ले लिया गया था तो, एकबार फिर प्रबंधन क्षेत्र का औद्योगिक माहौल बिगाड़ने की भूल न करे. मजदूर नेताओं ने कहा कि आज सभी कोयला खदान को प्रबंधन खतरनाक स्थिति में चला रहा है. बावजूद मजदूर अपनी जान पर खेलकर काम कर रहे हैं. वे अधिक से अधिक कोयला उत्पादन करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं. उत्पादन का महीना समाप्त होते ही प्रबंधन के अधिकारी अफसरशाही जैसा व्यवहार करने लगे हैं. श्रमिक संगठन के लोगों ने चेतावनी दी कि मामले में कोई आदेश निकाला गया तो पूर्व की भांति प्रबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel