रांची. कवि सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वाधान में होली के अवसर पर बुधवार को मारवाड़ी भवन हरमू रोड में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया . इसका उद्घाटन कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया और मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया . उन्होंने लोगों को होली की बधाई दी . जय हो शक्ति भगवती अग्निवत मधुमति पुष्प की सुगंध को… वंदना कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की गयी. डा भुवन मोहिनी ने इसे गाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी.
कुमार विश्वास की रामकथा होगी
मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि बहुत जल्द रांची में डॉ कुमार विश्वास की तीन दिवसीय राम कथा होगी. मौके पर विधायक सीपी सिंह और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे. कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव ने किया. गौरव चौहान के कविता पाठ सैनिकों के शौर्य वाला रंग आंखों में चढ़ा तो, आंखों वाला नीर तब गंगा लगने लगा.. ने सबके जोश को दोगुना कर दिया. इस दौरान सुनील पाल और शशिकांत यादव ने भी कविता पाठ किया. इस मौके पर प्रवक्ता मनोज बजाज ने कहा कि कवि सम्मेलन आयोजन के मुख्य प्रायोजक बाबूलाल प्रेम कुमार थे. पंकज पोद्दार का इस तरह के आयोजन में विशेष योगदान रहता है. कवि सम्मेलन के सफल आयोजन में समाजसेवी राजेंद्र भुजानिया, पवन शर्मा, विनोद जैन, ललित कुमार पोद्दार, मनोज बजाज, रतन मोर,पवन पोद्दार, कमल जैन, अनिल अग्रवाल, किशोर मंत्री, कमल जैन, पवन पोद्दार,सुरेश चंद अग्रवाल,मनोज बजाज सहित अन्य का सहयोग किया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है