प्रतिनिधि, रातू.
आदिवासी विकास परिषद ग्राम पड़हा संचालन समिति द्वारा बुधवार को कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती पर हाई स्कूल मैदान में जतरा समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह कार्तिक उरांव की पुत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि गरीब परिवार में जन्मे मेरे बाबा कार्तिक बाबू ने अपनी शिक्षा से देश ही नहीं विदेशों में भी राज्य का नाम रोशन किया. वे देश के आदिवासियों को एक मंच पर लाना चाहते थे. उनको आदिवासियों की चिंता थी, इसलिए अपनी नौकरी छोड़कर सक्रिय राजनीति में कदम रखा. कार्तिक बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब हम उनकी आदर्शों को अपनाकर समाज के लिए कुछ कर पायेंगे. समारोह को टीएसी अध्यक्ष नारायण उरांव, महावीर विश्वकर्मा, हुसे उरांव आदि ने भी संबोधित किया. जतरा में दर्जनों गांव के लोग पारंपरिक वेशभूषा में खोड़हा दल शामिल हुए. खोड़हा के पाहन को पगड़ी पहनाकर और झंडा देकर सम्मानित किया गया. जतरा में नागपुरी कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर चंदर उरांव, नारायण उरांव, प्रदीप उरांव, सुनील उरांव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

