16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karma Puja: दिल्ली में करम पर्व की धूम, लाल-पाड़ साड़ी पहन मांदर की थाप पर झूमी महिलाएं, देखिए PHOTOS

Karma Puja: देश की राजधानी दिल्ली में कल रविवार को धूमधाम से करमा महोत्सव मनाया गया. इस दौरान महिलाएं जहां पारंपरिक लाल-पाड़ साड़ी में नजर आयी, तो वहीं पुरुष भी धोती-गमछा और कुर्त्ता पहने नजर आये. साथ ही मांदर की थाप ने पूरे आयोजन में चार चांद लगा दिये.

Karma Puja: झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक करम परब/पूजा 3 सितंबर को मनाया जायेगा. इससे पूर्व ही राज्यभर में करम की धूम देखने को मिल रही है. राज्य के विभिन्न जिलों और गांव में तो हर साल करम की धूम होती ही है. लेकिन अब यह प्राकृतिक पर्व देश की राजधानी दिल्ली में भी मनाया जा रहा है. कल 31 अगस्त को दिल्ली में करम परब का आयोजन किया गया.

सैकड़ों कुड़मी परिवारों ने मनाया करमा

आदिवासी कुड़मी समाज दिल्ली द्वारा विनोद नगर दिल्ली में कल रविवार को करम परब/पूजा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम समेत कई राज्यों के सैकड़ों कुड़मी परिवारों ने भाग लिया. इस दौरान महिलाएं जहां पारंपरिक लाल-पाड़ साड़ी में नजर आयी, तो वहीं पुरुष भी धोती-गमछा और कुर्त्ता पहने नजर आये. साथ ही मांदर की थाप ने पूरे आयोजन में चार चांद लगा दिये. इस खास अवसर पर सैकड़ों पुरुष और महिलाएं पारंपरिक करम गीत और करम जावा के साथ झूमती नजर आयी.

Image 4
करमा महोत्सव में शामिल महिलाएं

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दिल्ली में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक

यह आयोजन आदिवासी संस्कृति की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर था. आदिवासी कुड़मी समाज दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल समाज के सदस्यों को एक साथ लाने का काम किया, बल्कि यह भी दिखाया कि आदिवासी संस्कृति कितनी समृद्ध और विविध है.

Image 5
करमा महोत्सव में शामिल महिलाएं

इसे भी पढ़ें

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

रांची एयरपोर्ट का नया शिड्यूल जारी, अब कई शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, दिल्ली के लिए 7 विमान, देखिए सूची

Voter Adhikar Yatra: पटना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, देखिए PHOTOS

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel