मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में करम पर्व, करम डाली विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया. क्षेत्र के नावाडीह, लपरा, चट्टीनदी, जोभिया हेसालौंग, दुल्ली, हरहु सहित अन्य जगहों पर गुरुवार की सुबह में करम डाली की पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया. इससे पूर्व करम डाल को उठाया गया और उपवास पर रहीं युवतियों, महिलाओं ने करम डाली की पूजा अर्चना की. करम डाली का विसर्जन करने के लिए निकले लोग पारंपरिक नागपुरी गीतों पर नृत्य करते दिखे. करम डाली विसर्जन को लेकर सभी गांवों में महिलाएं व युवतियां समूह बनाकर नृत्य गीत के साथ जलाशय पहुंचीं. इसके पूर्व जावा फूलों को एक दूसरे को देते हुए करमा पर्व की शुभकामनाएं दी और मांदर, ढोल, नगाड़े की धुन पर करमा के गीतों पर सामूहिक नृत्य किया गया.
पूरा क्षेत्र पाहन राजाओं को धन्यवाद दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

