रांची. उद्यान का प्रशिक्षण लेने के लिए रायपुर गया राजधानी का एक किसान लापता हो गया है. वह 100 सदस्यीय दल के साथ 20 फरवरी को गया था. 26 फरवरी को सभी किसान रांची लौट आये हैं. लेकिन, कांके के रोल गांव का रहने वाला 49 साल का किसान जुगनू उरांव नहीं लौटा है. साथ गये तीन किसानों को उसकी तलाश के लिए वहीं रखा गया है.
लोलीबांध थाने में शिकायत की गयी
रायपुर के लोलीबांध थाने में इसकी शिकायत की गयी है. विभाग से 26 फरवरी की शाम तक परिजनों को कोई सूचना नहीं दी गयी है. इधर, उसके साथ गये परिजनों ने घर वालों को बताया है कि जुगनू दो दिनों से लापता है. आसपास में खोज भी की गयी है, लेकिन अब तक पता नहीं चला है. बाकी किसान 25 फरवरी को वहां से बस से लौट गये हैं. स्थानीय थाने के माध्यम से वहां के प्रसार भारती में भी प्रचार कराया जा रहा है.
विधायक को भी दी गयी जानकारी
परिजनों ने बुधवार को स्थानीय विधायक सुरेश बैठा को भी जानकारी दी है. श्री बैठा ने लोलीबांध के थाना प्रभारी से बात की है. परिजनों को आश्वस्त कराया है कि इस मामले में वह ऊपर भी बात करेंगे. किसानों को ले गयी एजेंसी से भी बात की है. श्री बैठा ने कहा कि किसान को आश्वस्त किया गया है कि सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

