रांची. भारतीय वन सेवा की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान लाने वाली कनिका अनव को गुरुवार को पीसीसीएफ कार्यालय में सम्मानित किया गया. पीसीसीएफ हॉफ अशोक कुमार ने अनिका की उपलब्धि को सराहनीय बताया. कहा कि अनिका ने झारखंड का नाम रोशन किया है. वन सेवा के दौरान वह देश का भी नाम रोशन करेगी. मौके पर एपीसीसीएफ वाइके दास, विश्वनाथ शाह, रवि रंजन, रिटायर डीएफओ दिनेश कुमार, विनयकांत मिश्रा, अवनीश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है