केडीएच परियोजना में श्रद्धा के साथ की गयी काली पूजा

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई.
खलारी. सीसीएल एनके एरिया के केडीएच परियोजना परिसर में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर परियोजना परिसर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर रहा. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और कामगार शामिल हुए. काली पूजा में यजमान के रूप में प्रमोद पाठक ने विधि-विधान से पूजा करायी. पूजा के दौरान मां काली से परियोजना के सर्वांगीण विकास, सुरक्षित एवं निरंतर उत्पादन, साथ ही क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी. उपस्थित लोगों ने मां के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मंगलकामनाएं कीं. खिचड़ी प्रसाद वितरण के अवसर पर एनके महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, एजीएम जितेंद्र कुमार, पीओ अनिल कुमार सिंह, संजीव कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, राघवेंद्र गांधी, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, निखिल अखौरी, रानी चौबे, आलोक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अमर भूषण सिंह, शैलेश कुमार, हरेंद्र सिंह, पिंकू सिंह, पजू महतो, जेडएच खान सहित कई अधिकारी एवं कामगार उपस्थित रहे.कार्यक्रम के सफल आयोजन में परियोजना प्रबंधन एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा. पूजा आयोजन से परियोजना में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सौहार्द का संदेश देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




