खलारी. एसीसी हाई स्कूल खलारी में मंगलवार से दो दिवसीय इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र चार हाउस, जिनमें एकलव्य, अर्जुन, आरुणि और उपमन्यु में विभाजित होकर कबड्डी और फुटबॉल के खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य एसएन तिवारी द्वारा किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों को ईमानदारी तथा खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी. इस दौरान फुटबॉल और कबड्डी में जोरदार मुकाबला खेला गया. प्रतियोगिता के पहले दिन फुटबॉल मैदान में चार मैच खेले गये. जिसमें पहला मैच अर्जुन हाउस और एकलव्य हाउस के बीच खेला गया. मैच में अर्जुन हाउस 2-0 गोल के अंतर से विजयी रहा. दूसरा मैच आरुणि हाउस और उपमन्यु हाउस के बीच खेला गया. जिसमें उपमन्यु हाउस विजयी रहा. तीसरा मैच अर्जुन हाउस और उपमन्यु हाउस के बीच खेला गया. जिसमें उपमन्यु हाउस विजयी रहा तथा चौथा मैच आरुणि हाउस और एकलव्य हाउस के बीच हुआ, जिसमें एकलव्य हाउस विजयी रहा. वहीं कबड्डी के कोर्ट में दो महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गये. पहला मैच एकलव्य हाउस और अर्जुन हाउस के बीच खेला गया. जिसमें एकलव्य हाउस विजयी रहा. दूसरा मैच आरुणि हाउस और उपमन्यु हाउस के बीच खेला गया, जिसमें उपमन्यु हाउस के खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और ताकत का परिचय देते मैच में जीत दर्ज की. स्कूल प्रशासक जामवंत सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं. रेफरी का कार्य श्रीकांत शर्मा ने किया. सफल आयोजन में विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

