रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की मेधा सूची के आधार पर 521 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए आमंत्रित किया है. अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच कार्यक्रम नामकुम चाय बगान स्थित आयोग कार्यालय में चार जून को दो पालियों में होगा. इस संबंध में जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक की सूची जारी की गयी है. प्रथम पाली पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगी. दोनों पालियों के अभ्यर्थी जांच शुरू होने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि अभ्यर्थी जांच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाणपत्रों की मूल प्रति, एक स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे. जो अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होंगे अथवा वांछित प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें अलग से समय नहीं दिया जायेगा तथा उनकी अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है. उल्लेखनीय है कि 444 पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2023 में चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद अंतिम रिजल्ट जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

