21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएसएलपीएस की कार्यशाला

महिला समूह के सदस्यों का व्यक्तिगत ऋण, मुद्रा लोन संबंधी कार्यशाला व इमर्सन क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, रातू.

प्रखंड में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में गुरुवार को महिला समूह के सदस्यों का व्यक्तिगत ऋण, मुद्रा लोन संबंधी कार्यशाला व इमर्सन क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रातू, नगड़ी, बेड़ो, चान्हो, इटकी व मांडर के विभिन्न बैंकों के 34 शाखा प्रबंधक शामिल हुए. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दीपक गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल प्रसाद व सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह से जुड़े महिला उद्यमियों के व्यक्तिगत ऋण, मुद्रा लोन के लिए अपनाये जाने वाले प्रक्रिया का अवलोकन व बेहतर समझ स्थापित करना है. जिससे महिला समूह के उद्यमियों का विभिन्न बैंक से लोन स्वीकृति सुगमता से किया जा सके. बैंक के अधिकारियों द्वारा प्रखंड के तीन ग्राम संगठन-काठीटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन, आमटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन व झाखराटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन के सदस्यों के साथ बैठक कर व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ली गयी. इसके साथ ही महिला उद्यम का भ्रमण किया गया व उद्यमियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी. कार्यक्रम में अवनी शुक्ला, रौशन कुमार, सुलोचना तिर्की, विजेता टोप्पो, प्रभात, शिव, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel