प्रतिनिधि, रातू.
प्रखंड में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में गुरुवार को महिला समूह के सदस्यों का व्यक्तिगत ऋण, मुद्रा लोन संबंधी कार्यशाला व इमर्सन क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रातू, नगड़ी, बेड़ो, चान्हो, इटकी व मांडर के विभिन्न बैंकों के 34 शाखा प्रबंधक शामिल हुए. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दीपक गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल प्रसाद व सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह से जुड़े महिला उद्यमियों के व्यक्तिगत ऋण, मुद्रा लोन के लिए अपनाये जाने वाले प्रक्रिया का अवलोकन व बेहतर समझ स्थापित करना है. जिससे महिला समूह के उद्यमियों का विभिन्न बैंक से लोन स्वीकृति सुगमता से किया जा सके. बैंक के अधिकारियों द्वारा प्रखंड के तीन ग्राम संगठन-काठीटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन, आमटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन व झाखराटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन के सदस्यों के साथ बैठक कर व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ली गयी. इसके साथ ही महिला उद्यम का भ्रमण किया गया व उद्यमियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी. कार्यक्रम में अवनी शुक्ला, रौशन कुमार, सुलोचना तिर्की, विजेता टोप्पो, प्रभात, शिव, आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

