22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : निर्जला व्रत के साथ महिलाओं ने किया सोलह शृंगार

राजधानी रांची मंगलवार को हरितालिका तीज के उल्लास में सराबोर रही. सुबह से ही मंदिरों में सुहागिन महिलाओं की भीड़ रही.

सोशल मीडिया पर उपवास का उल्लास

पूजा के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

रांची(लाइफ रिपोर्टर). राजधानी रांची मंगलवार को हरितालिका तीज के उल्लास में सराबोर रही. सुबह से ही मंदिरों में सुहागिन महिलाओं की भीड़ रही. सोलह शृंगार से सजी महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन रहीं. हर तरफ पारंपरिक गीतों की गूंज, मेहंदी रचे हाथ और चूड़ियों की खनक से माहौल भक्तिमय बना रहा. तीज का यह पर्व विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. उसी की स्मृति में यह व्रत आज भी निष्ठा और श्रद्धा के साथ निभाया जाता है. राजधानी की विभिन्न कॉलोनियों, मंदिरों और सामूहिक पूजा स्थलों पर मंगलवार को यही नजारा देखने को मिला. कांके रोड, मोरहाबादी, हरमू रोड, चुटिया और रातू रोड स्थित शिवालयों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर चला. दिन भर महिलाएं पूजा-अर्चना में व्यस्त रहीं.

शृंगार और सजावट में झलकी परंपरा

रांची की महिलाएं तीज के अवसर पर पारंपरिक शृंगार में किसी से पीछे नहीं रहीं. लाल-हरे परिधान, हाथों में चूड़ियां, माथे पर सिंदूर और मांगटीका, पैरों में महावर यह दृश्य घरों, मंदिरों और सामूहिक पूजा स्थलों पर देखने को मिला. कई महिलाओं ने घरों में सुंदर रंगोली सजाई और पूजन के लिए केले के पत्तों पर प्रसाद सजाया. कई महिलाओं ने बताया कि यह पर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि रिश्तों में प्रेम और विश्वास को मजबूत करने का अवसर भी है.

सोलह शृंगार के साथ बनायी रील्स

आज के डिजिटल दौर में पारंपरिक त्योहार भी ऑनलाइन चमकते हैं. रांची की महिलाएं इसमें पीछे नहीं रहीं. पूजा के बाद सोलह शृंगार में सजी महिलाओं ने इंस्टाग्राम रील्स से लेकर फेसबुक फोटो एल्बम तक में तीज का उत्साह प्रदर्शित किया. कई जगहों पर बेस्ट शृंगार और बेहतर मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. पूजा के बाद सामूहिक तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट की.

आस्था और आधुनिकता के साथ मनायी तीज

हरितालिका तीज का पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह परंपरा और आधुनिकता के सुंदर मेल का भी उदाहरण है. रांची की महिलाओं ने जहां दिन भर कठोर निर्जला व्रत रखा, वहीं शाम को पूजा के बाद संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. तीज महोत्सव में पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और तीज-थीम पर फैशन शो भी हुआ.

निर्जल होके कइनी तीज बरतिया…

थड़पकना निवासी मोमिता गोस्वामी वर्ष 2007 से तीज कर रही हैं. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. वहीं, सुमेधा सेन गुप्ता ने तीज पर्व को लेकर पारंपरिक परिधान में अपनी तस्वीर शेयर की. अरगोड़ा निवासी मनीषा सिन्हा ने अपने आवास में तीज का पर्व करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया. बरियातू निवासी डोली सिंह ने अक्षरा सिंह के गीत निर्जल होके कइनी तीज बरतिया पर तीज व्रत से जड़े तमाम चीजों को लेकर रील्स शेयर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel