रांची. रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी इतिहास विभाग में शनिवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने जर्नल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च का विमोचन किया. यह 63-64वां अंक है. विभागाध्यक्ष डॉ सुजाता सिंह ने कहा कि विभाग में वर्ष 1958 से निरंतर शोध पत्रिका का प्रकाशन होता रहा है. इस अवसर पर डॉ आरती मेहता, डॉ राजकुमार, डॉ मोहित कुमार लाल, डॉ कंजीव लोचन आदि उपस्थित थे. रांची विवि आइएलएस के विद्यार्थी आज से गांवों में लगायेंगे फ्री लीगल कैंप रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) द्वारा एक से सात जून तक विभिन्न गांवों में फ्री लीगल कैंप लगायेंगे. संस्थान के निदेशक डॉ मयंक मिश्रा और लीगल एड इंचार्ज डॉ बिमल कुजूर के निर्देशन में इस कैंप की शुरूआत कांके के नगड़ी गांव से की जायेगी. इसके बाद कांके प्रखंड के संग्रामपुर, कटहल मोड़, पिस्का नगड़ी सहित जगन्नाथपुर व तिरिल धुर्वा में कैंप लगाये जायेंगे. कैंप में मुख्य रूप से समाज के पिछड़े व दबे वर्ग के लोगों के हित में, उनके उत्थान तथा उन्हें मुफ्त सलाह व सहायता देने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए लगभग 20 विद्यार्थियों की टीम बनायी गयी है. जिनमें मुख्य रूप से अंब्रेश चौबे, सचिन आनंद, संयुक्ता बनर्जी, आंचल, खुशनुमा, महाविष, अमन, अमर, आर्यन, दीपक, जैस्मिन, सत्या, हनी सिंह, सचिन, बबलू आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है