10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंठा के कारण महिला प्रतिनिधि पर हमला कर रहे झामुमो नेता : मरांडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गीता कोड़ा पर हुए हमले को लेकर आपत्ति जतायी है.

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गीता कोड़ा पर हुए हमले को लेकर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा और उनकी सहयोगियों पर चुनाव प्रचार के दौरान जो कायराना हमला किया है, उसकी जितनी निंदा की जाये, कम है. दरअसल झामुमो और उनके सहयोगी दलों को पता है कि वह चुनाव में भाजपा के खिलाफ बुरी तरह हार रहे हैं. इसी कुंठा में भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.

जनता चुनाव में जवाब देगी

श्री मरांडी ने आगे कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा का दावा करनेवाली झामुमो की सरकार के गुंडे जब महिला जनप्रतिनिधि पर हमला करते हुए नहीं डर रहे हैं, तो जरा सोचिये कि राज्य में जनता की क्या हालत होगी? यह हमला सिर्फ गीता कोड़ा पर ही नहीं, बल्कि सिंहभूम की जनता पर भी है. सिंहभूम की जनता चुनाव में इसका सही सही जवाब देगी.

कृत्य में सीएम की संलिप्तता का भी संदेह

मरांडी ने कहा कि सरायकेला सीएम का गृह जिला भी है और इस कृत्य में उनकी भी संलिप्तता का हमें संदेह है. जबसे गीता कोड़ा भाजपा में शामिल हुई हैं और कांग्रेस व झामुमो की सरकार की नाकामियों पर मुखर रूप से बोलने लगी हैं, उस दिन से हेमंत सोरेन और उनके षड्यंत्रकारियों ने पहले सोशल मीडिया पर और अब सामने से हमले शुरू कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो के दंगाइयों को समझ में आना चाहिए कि गीता कोड़ा अब भाजपा की सिपाही हैं और उनके ऊपर हुआ हर हमला, लोकतंत्र पर हमला करना होगा और हम उसका माकूल जवाब देंगे. राज्य की पुलिस भी उपद्रवियों को रोकने में विफल साबित हो रही है. श्री मरांडी ने इस घटना पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर अविलंब करवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव को शांतिपूर्वक मनायें.

झामुमो की गुंडागर्दी से भाजपा का विजय रथ नहीं रुकेगा : दिनेशानंद

रांची. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए झामुमो बौखला गयी है और गुंडागर्दी पर उतारू है. उन्होंने कहा कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के गम्हारिया के मोहनपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी तथा सांसद गीता कोड़ा को हथियार से लैस झामुमो समर्थकों द्वारा प्रचार करने से रोकना और तीन घंटे तक बंधक बनाना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है. झामुमो राज्य में भय और आतंक का माहौल बनाना चाहती है. झामुमो की गुंडागर्दी भाजपा के विजय रथ को रोक नहीं पायेगी.

चुनाव परिणाम आने तक पार्टी के अधिवक्ता अलर्ट मोड में रहें : कर्मवीर

रांची. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा है कि चुनाव परिणाम आने तक पार्टी के अधिवक्ता अलर्ट मोड में रहें. श्री सिंह रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि देश की सभी पार्टियों में अधिवक्ताओं का सबसे ज्यादा मान-सम्मान अगर कहीं है, तो वह भाजपा में ही है. अगर केंद्रीय योजनाओं को मिलने में किसी को कोई परेशानी हो रही है, तो वह विभाग से संपर्क कर सकते हैं. बैठक में बालमुकुंद सहाय, ओम पाठक, अवधेश कुमार सिंह, ऋषभ दूबे, प्रकाश झा, ज्योति आनंद, किरण कुमार, रौनक अग्रवाल, अजीत कुमार, निकेश कुमार सिंह, परितोष राय और सुनील प्रधान समेत कई लोग मौजूद थे.

भाजपा ने चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

रांची. भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हुए हमले की जांच को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के साथ घटना का वीडियो पेन ड्राइव के माध्यम से सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविनाथ किशोर और लक्ष्मी कुमारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel