Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर है. फिलहाल मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जून तक राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
16 जून तक बारिश की संभावना
झारखंड में 16 जून तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 11, 12, 13, 14, 15 और 16 जून को राज्य में झमाझम बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मेघ गर्जन भी होगा. इसके साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम के दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.
