Jharkhand Weather : झारखंड में इन दिनों पड़ रही भयंकर गर्मी से हर कोई परेशान है. सुबह होते ही मानो सूरज आग उगलने लगता है. दोपहर होते ही हाल और भी अधिक बेहाल हो जाता है. तपते सूरज की गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब हर कोई बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये जानकर आपको बड़ी राहत मिलने वाली है कि मानसून झारखंड के करीब पहुंच गया है. जल्द ही राजभर में झमाझम बारिश शुरू होगी.
3 दिन बाद होगी मानसून की एंट्री
झारखंड में अगले 3 दिन बाद मानसून की एंट्री होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 18 जून तक झारखंड में मानसून का आगमन हो जायेगा. राहत भरी खबर ये भी है की आज मौसम राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मेहरबान होने वाला है. आज 15 जून को कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. राजधानी रांची में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
16 और 17 जून को भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 16 जून से राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भाग में तेज हवा के साथ भारी बारिश व वज्रपात की संभावना है. इसे देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं 17 जून को दक्षिण-पश्चिम के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. जबकि, उत्तर-पूर्वी इलाके में भी बारिश हो सकती है.
संथाल परगना के रास्ते झारखंड प्रवेश करेगा मानसून
मानसून संथाल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में 16 से 18 जून तक उक्त इलाके में भी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में 18 जून को भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दिन भी मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने 20 जून तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेले में भीड़ से निपटने के लिए रेलवे तैयार, इन स्टेशनों पर होंगे खास इंतजाम
Ranchi Crime News: हथियार के साथ नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार, एक फरार
रिम्स में जल्द शुरू होगी एमआरआई जांच, 4 साल बाद खरीदी गयी 27 करोड़ की मशीन