Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची में अगले 15 दिन का मौसम कैसा रहने वाला है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान कितना रहेगा. राजधानी में कब बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन सबका अपडेट दे दिया है. मौसम विभाग ने रांची के लिए 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
21 से 27 नवंबर तक शुष्क रहेगा झारखंड का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 21 से 27 नवंबर तक झारखंड का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद वाले सप्ताह यानी 28 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी झारखंड के कुछ हिस्सों में कुल मिलाकर सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.
सामान्य या सामान्य से अधिक रहेगा उच्चतम तापमान
इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रह सकता है. 21 से 27 नवंबर के बीच झारखंड का उच्चतम तापमान 24 से 31 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 28 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच उच्चतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड से 31 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.
Jharkhand Weather: न्यूनतम तापमान 8 से 17 डिग्री के बीच रहने का अनुमान
न्यूनतम तापमान की बात करें, तो 21 नवंबर से 27 नवंबर के बीच इसके 10 से 17 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है, जो सामान्य या सामान्य से कम है. 28 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच के सप्ताह में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. इसके सप्ताह के दौरान 8 डिग्री सेंटीग्रेड से 17 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
1 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सामान्य से 31% अधिक वर्षा
मौसम केंद्र ने बताया है कि 1 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच 7 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा हुई. 10 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई, तो 3 जिलों में सामान्य वर्षापात दर्ज किया गया. 4 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई. कुल मिलाकर झारखंड में इस मानसून के सीजन में सामान्य से 31 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गयी.
13 से 19 नवंबर के बीच कुछ जगहों पर शीतलहर-सी स्थिति
पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा. सप्ताह के दौरान उच्चतम पारा 24 से 31 डिग्री के बीच रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहा. राज्य का न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेंटीग्रेड से 15 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रिकॉर्ड किया गया. 13 से 19 नवंबर के बीच झारखंड में उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर चलने वाली हवाओं की वजह से कुछ जगहों पर शीत लहर की स्थिति देखी गयी.
इसे भी पढ़ें
पश्चिमी सिंहभूम के बैंकों में जमा 101 करोड़ रुपए का कोई दावेदार नहीं, किसको मिलेंगे ये पैसे?
झारखंड में 75 करोड़ का ‘आधार स्कैम’, स्कूली छात्रों से 2 साल से हो रही वसूली, भाजपा का सनसनीखेज आरोप
पलामू में एक्शन में पुलिस, 32 लाख की अफीम के साथ एक गिरफ्तार
झारखंड का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ, जानें, किस जिले में है सबसे ज्यादा ठंड

