रांची: झारखंड के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद हैं. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने इसका पूर्वानुमान लगाया है. इसमें कहा गया है कि 5 से 8 मई तक राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस बीच तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल राज्य में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. आलम ये है कि अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार हो चला है. इस वजह से हीट वेव भी चल रहा है.
3 और 4 मई को कैसा रहेगा मौसम
रांची मौसम विभाग की ओर कहा गया है कि कल यानी कि 3 मई को मौसम साफ रहेगा. हालांकि इस दौरान सराईकेला, पूर्वी सिंहभूम, और गोड्डा पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका के कई इलाकों में भीषण हीट वेव देखने को मिल सकती है. उसी तरह 4 मई को भी सराईकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम के कई स्थानों पर भीषण हीट वेव का अंदेशा जताया गया है.
4 मई के बाद बदलेगा मौसम
4 मई के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि पांच से आठ मई तक राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो पांच मई को झारखंड के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज) में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, छह व सात मई को राज्य के पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अगले 24 घंटे में मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन अगले 2-3 दिनों के भीतर तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.