Jharkhand Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम केंद्र की मानें, तो आज कुछ देर में रांची व लोहरदगा के कुछ भागों में बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 12 जून तक राज्य में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मॉनसून समय से पहले पहुंचने का अनुमान है. झारखंड में 10 से 12 जून के बीच मॉनसून पहुंचने की संभावना है.
बारिश के साथ वज्रपात के आसार
राजधानी रांची में आकाश में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कुछ ही देर में रांची और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गयी है.
लू चलने की भी आशंका
झारखंड के लोगों को अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. पलामू समेत कई इलाकों में लू भी चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार आज छह और सात जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) इलाके में बारिश हो सकती है. कई स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. प्रति घंटे 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 6 और 7 जून को लेकर चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 7 जून को राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू चलने की आशंका है.
Posted By : Guru Swarup Mishra